मशरक (सारण) मशरक में बसों और ट्रकों के चालकों द्वारा केन्द्र सरकार के द्वारा लाए गए हिट एंड रन कानून के विरोध में दो दिनों चल रही हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गया। वही महावीर चौक बस स्टैंड से बसों का चलना शुरु हो गया जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि हिट एंड रन कानून के विरोध में देश भर में चालकों ने चक्का जाम कर सड़क पर उतर हड़ताल कर रहे थे। जिसके आलोक में मशरक के महाराणा प्रताप चौंक और महावीर चौक बस स्टैंड में सड़क पर टायर जला चालकों के द्वारा विरोध दर्ज कराया गया। वही देश भर की हड़ताल पर गृह सचिव अजय भल्ला ने संज्ञान लेते हुए ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया। बता दे कि दो दिनों की हड़ताल से महावीर चौक बस स्टैंड से पटना, गोपालगंज,छपरा सिवान और महमदपुर जाने वाली बसें ठप्प हो गई थी वहीं इलाके के पेट्रोल पंप पर डीजल पेट्रोल समाप्त की समस्या खड़ी हो गई थी।
30