मोतिहारी : वस्त्र वितरण योजना 2023-24,अंतर्गत सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा रात्रि भ्रमण के दौरान गांधी कुष्ठ आश्रम,बस स्टैंड, छतौनी एवं अल्पसंख्यक छात्रावास, बरियारपुर में कुष्ठ,दिव्यांग, वृद्ध, अति निर्धन,अल्पसंख्यक लाभार्थियों के बीच में कंबल का वितरण किया गया । सहायक निदेशक द्वारा बताया गया की सभी अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा संबंधित अनुमंडल हेतु कंबल ,जिला से प्राप्त कर लिया गया है,एवम अंचलों को वितरण हेतु उपआवंटित कर दिया गया है। शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु जिले भर के सभी अनुमंडल के अंचलों में असहायों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अगले कुछ दिनों में कंबल वितरण का कार्य पूर्ण कर प्रतिवेदन ,जिला सामजिक सुरक्षा कोषांग को उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर सक्षम के जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन ,लेखापाल अर्जुन कुमार राम, सामाजिक सुरक्षा से गिरी जी एवं बुनियाद केंद्र के अन्य कर्मी सम्मिलित हुए।
31