मोतिहारी।सैप जवान की हत्या में शामिल एवं 5300 ली0 विदेशी शराब तस्करी कांड में छः वर्ष का वांछित अपराधी गिरफ्तार।मोतिहारी पुलिस को गुप्त सूचना के सत्यापन के क्रम में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार पकड़ीदयाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में राजेपुर थाना द्वारा सघन छापामारी कर 06 वर्ष से फिरार चल रहे एक अभियुक्त दिनेश राम को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अपराधी राजेपुर थाना अन्तर्गत स्कॉर्पियों गाड़ी से शराब परिवहन के दौरान सैप जवान को धक्का मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपी है। साथ ही वर्ष 2018 में मधुबन थाना क्षेत्र से बरामद 5300 लीटर विदेशी शराब से संबंधित कांड में मोतिहारी पुलिस को उक्त अपराधी की तलाश थी। इस संदर्भ में राजेपुर थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
20