अयोध्या भेजे जाने के लिए गोल्ड प्लेटेड अश्व मोतिहारी में तैयार, अयोध्या ले जाने की मांगी अनुमति

2 Min Read

अयोध्या में राल लला के घर वापसी को लेकर भभ्य पूजा अर्चना का आयोजन किया जा रहा रहा है। देश के कोने-कोने से राम लला के दर्शन करने लोग पहुंच रहे हैं। इसी दौरान मोतिहारी में मनोकामना सिद्ध हनुमान आश्रम के आचार्य उद्योगपति एवं समाजसेवी डॉ. शम्भू नाथ सीकरीया ने कहा कि अयोध्या में राम लला की स्थापना के दिन यहां के अश्वमेघ यज्ञ का गोल्ड प्लेटेड अश्व को भी शामिल किया जाए।

इसको लेकर शंभूनाथ सिकारिया ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर के सदस्य सहित अन्य को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि इसे भी शामिल किया जाए। जिसके लिए उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा कि जब तक उन लोगों के द्वारा सुरक्षा मुहैया नहीं कराया जाएगा। तब तक अश्वमेघ का घोड़ा ले जाना संभव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारी हार्दिक इच्छा है कि यह अश्वमेध का घोड़ा जाए, हम देने के लिए तैयार हैं। इससे संबंधित केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र दिया गया है कि अयोध्या जाने के संबंध में पूर्ण रूपेण इसकी सुरक्षा व्यवस्था तथा आगे का मार्गदर्शन दिया जाय।

यदि निर्देश प्राप्त होगा तो गोल्ड प्लेटेड अश्व अवश्य अयोध्या अपने राम लला के दर्शन करने पहुंचेगा। उन्होंने यह भी बताया कि 22 तारीख को आश्रम में दीपावली मनाई जायेगी। संसार के मालिक का दर्शन करने के लिए निमंत्रण की आवश्यकता नहीं होती। मैं मालिक के दर्शन अहंकर मुक्त होकर सामान्य रूप से करना ज्यादा पसंद करता हू। राम जी के अश्व को यदि रामजी अपने यहां जगह देते हैं तो इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी। यह अश्व अश्वमेघ यज्ञ के क्रम में अयोध्या, बनारस, गोरखपुर, जनकपुर, बाल्मिकी नगर भ्रमण कर आर्शिवाद लेकर लौटा था। निर्देश की प्रतीक्षा है।

41
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *