बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल,टूटा पैर
बेतिया : मझौलिया में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहाँ नशे में धुत कार चालक नानहोसती जगदीशपुर मुख्य मार्ग भटवलिया गांव के समीप तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।तथा उसका दाहिना पैर टूट गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया लाया।थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि घायल की पहचान मटीयरिया पिपरा निवासी जवाहर साह के पुत्र बुलेट साह के रूप में हुई है।वही नशे में धुत कार चालक लाल सरैया निवासी संजय पासवान का पुत्र अमरितेश कुमार को हिरासत में लेते हुए कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06 बी 6579 को जप्त कर लिया गया है। तथा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाईक का रजिस्ट्रेशन नम्बर
बी आर 05 ए डी 7713 हैं।