दरभंगा : बढते उपभोक्तावादी दौर मे जहां आम लोगों का जीवन सीमटता जा रहा है,मेरा तेरा के संकीर्णता मे सभी कैद होते जा रहे है,चारो तरफ संवेदनायें मर रही है,हरेक जिले मे सरकार वृद्धा आश्रम खोल रही है तथा निजी क्षेत्र के लोगों मे अब वृद्धा आश्रम खोलने के प्रति कोई रूचि नही दिखती ,वैसे दौर मे शिव सागर वृद्धा आश्रम खोलकर वृद्धो के बूझते जीवन मे रौशनी लाने का प्रयास करना काफी मायने रखता। इस पुनीत कार्य के लिए संस्थापक बधाई के पात्र हैं। शिव सागर वृद्धा आश्रम द्वारा नव वर्ष बधाई कार्यक्रम करके सभी वृद्ध एवं बच्चों को ग्रिटिंग्स दिया गया।आश्रम द्वारा सभी के बीच प्रसाद के रुप मे मिष्ठान बाँटा गया। नव वर्ष समारोह मे उपस्थित दैवी भाई बहनो ने गीत संगीत पेश कर सभी लोगों का मनोरंजन किया ।उक्त अवसर पर आध्यात्मिक प्रवचन भी हुआ। नव वर्ष अलौकिक कार्यक्रम शिव बाबा इश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा संचालित, दरभंगा, शिव सागर वृद्धा आश्रम मे संपन्न हुआ जिसमें काफी संख्या में भाई बहनों ने भाग लिया ।
30