बेतिया : मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा बाबू टोला वार्ड नं 5 निवासी शिक्षक अजित कुमार सिंह के घर के सामने स्थित बिजली के पोल पर अज्ञात अपराधियों ने धमकी भरा पोस्टर चिपकाया है। धमकी भरा पोस्ट को देखकर शिक्षक परिवार दहाशत में है। इस बाबत शिक्षक अजीत कुमार सिंह मझौलिया थाना में आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि हम राजकीय प्राथमिक विद्यालय त्रिभुवान टोला में प्रधान शिक्षक के पद पर कार्यरत है।मंगलवार की सुबह हम लोग जगे हैं तो बिजली के पोल पर मेरा फोटो लगाकर पोस्टर चिपकाया गया है। जिस पर लिखा गया है कि जरूरी सूचना रोड निकलना तो सिर्फ झांकी है अभी बगही निमिया माई बाकी है। बाई प्रो अजीत कुमार सिंह उर्फ सेठ पेट फोडवा ,सेठ का पेट बड़ा हो गया है।पुलिस निरीक्षक अभय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन की आलोक में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
29