अशोक वर्मा
मोतिहारी : विभिन्न सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाली संस्था नगदाहा सेवा समिति जिसके द्वारा प्रति वर्ष काफी संख्या में सामूहिक रूप से शादी संपन्न कराया जाता है ,के द्वारा नव वर्ष के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच साइकिल उपहार स्वरुप दिया गया ।समिति के अध्यक्ष मुन्ना गिरी ने बताया कि धन की उपयोगिता सुख के लिए होता है लेकिन धन की सार्थकता जरूरतमंदों की सेवा करने में हीं होती है और उससे जो सुख की प्राप्ति होती है वह अतुलनीय है। उन्होंने बताया कि इस साइकिल से इन लोगों को भविष्य में काफी लाभ होगा ।चाहे पढ़ाई का क्षेत्र हो या रोजगार का हो यह बहुत ही कारगर साबित होगा इसलिए हम लोगों ने नव वर्ष के अवसर पर साइकिल देने का निर्णय लिया और संपादित किया। उन्होंने भविष्य में अन्य कई सेवा कार्य करने की भी घोषणा की।उक्त अवसर पर राकेश ओझा एवं अन्य थे।
79