अशोक वर्मा
मोतिहारी : संपूर्ण पूर्वी चंपारण जिला तीन दिनो से भयंकर ठंड के प्रकोप मे है ,शीतलहर का प्रभाव लगातार जारी है।शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट ली।सुबह पांच बजे अचानक कोहरा छा गयाऔर ठंढ ने संपूर्ण जिले को अपने आगोश मे ले लिया।शनिवार को सूर्य देवता कुछ देर के लिये प्रकट हुये लेकिन रविवार दिनभर ठंढ ने कंपाया।सडको पर वाहनों की संख्या कम हुई।जगह जगह लोग अलाव जलाकर बैठे रहे।
इस बार के ठंढ मे प्रशासन की सक्रिय ता देखी जा रही है।जिले के सभी अनुमंडलो मे प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई ,कहीं कहीं कंबल आदि का भी वितरण किया गया।ग्रामीण क्षेत्रो मे मजदूर और जरुरतमंदो के दरवाजे पर जाकर प्रशासन के लोगों ने कंबल वितरण किया।निजी क्षेत्र के लोग अभी सेवा मे नहीं उतरे है।
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग मोतिहारी के अधिकारी भी सड़कों पर उतर ठंड से कांपते लोगों की सुधी ली। अरेराज , ढाका बंजरिया, संग्रामपुर अंचल के अलांवा पहाड़पुर में भी अलाव की व्यवस्था हुई तथा कंबल वितरण किया गया। नगर परिषद चकिया ने लोगों की सुधी ली। पकड़ी दयाल नगर पंचायत में भी ठंड से राहत का कार्य चलाया गया इसके अलावा जिले के अनुमंडल एवं अन्य प्रखंडो में ठंड के प्रभाव से जूझ रहे लोगों की सूधी ली गई और अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें कंबल आदि भी दिए गए ।
आम लोगों में चर्चा है कि काश इसी तरह प्रतिवर्ष होता। शायद अगले वर्ष लोकसभा चुनाव है इसलिए सरकारी आदेश अनुसार प्रशासन के लोग इतने सक्रिय दिख रहे हैं।
