पूर्वी चंपारण। जिले के रक्सौल निवासी प्रो० (डा०)अनिल कुमार सिन्हा को एक और उपलब्धि प्राप्त हुई है और उन्हें बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान का विभागाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० शैलेंद्र चतुर्वेदी के आदेश से विश्वविद्यालय ने अपने पत्रांक B/2795 दिनांक 23 दिसंबर 2023 के द्वारा वनस्पति विज्ञान विभाग का अध्यक्ष के रूप में अधिसूचित किया है।
39प्रो० सिन्हा वर्तमान में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य हैं जो पूरे बिहार के विश्वविद्यालयों में प्रिंसिपल और प्रोफ़ेसर की नियुक्ति करता है । उनके मनोनयन पर पूरे रक्सौल सहित सीमांचल में हर्ष व्याप्त हो गया है।
प्रो० चंद्रमा सिंह , प्रो० रामाशंकर प्रसाद ,डा० जगदीश प्रसाद गुप्ता ,प्रो० हरिंद्र हिमकर ,डा० प्रदीप श्रीवास्तव ,प्रो० किरण बाला ,प्रो० पंकज कुमार श्रीवास्तव , डाo राजकिशोर सिंह ,प्रो० विजय कुमार पांडेय ,प्रो० उमाशंकर मिश्र ,प्राचार्य डा० जयनारायण प्रसाद ,प्रो० वाजुल हक़ ,प्रो० बदरे आलम ,प्रो० मनीष दुबे आदि शिक्षाविद् सहित सामाजिक क्षेत्र के ई० जितेंद्र कुमार ,गुड्डू सिंह ,राजकिशोर राय भगत ,स्वच्छता के सिपाही सुरेश कुमार ,राकेश कुशवाहा ,संतोष छात्रवंशी आदि ने इस मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि रक्सौल का मान सम्मान बढ़ा है ।
विश्वविद्यालय के क्षेत्र में यह सबसे बड़ा उच्च पद है जो प्रो० सिन्हा को प्राप्त हुआ है । प्रो० सिन्हा पैंतीस वर्षों तक के सी टी सी कालेज, रक्सौल में प्राध्यापक रहे हैं । के सी टी सी कालेज से एस एल के कालेज, सीतामढ़ी में प्राचार्य बनाए गए।
रक्सौल की बहुत बड़ी उपलब्धि है।जबकि प्रो० सिन्हा ने बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र लिखकर अध्यक्ष के रूप में योगदान देने से इंकार कर दिया है । उन्होंने कहा है कि मैं पूर्व से ही विश्वविद्यालय से लिव एंड लियन पर हूँ ।