अशोक वर्मा
वैरगनिया : 25 वर्षो से ईश्वरीय सेवा में समर्पित पटना निवासी वरिष्ठ राजयोगी बीके बिट्टू भाई को सेवा केंद्र की बीके निर्मला बहन द्वारा सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये सेवाकेन्द्र प्रभारी ने कहा कि बीके बिट्टू भाई ने बाबा द्वारा रचीत इस ईश्वरीय यज्ञ में तन मन धन से सेवा की है और काफी लोगों को बाबा का परिचय देकर ईश्वरीय ज्ञान मे निकाला है ।उन्होंने बिट्टू भाई को अथक सेवा धारी बताया। उपस्थित भाई बहनों को संबोधित करते हुए बीके बिट्टू भाई ने अपने ईश्वरीय सेवा के संस्मरण सुनाते हुये कहा कि आरंभ में लोगों ने इस नये ज्ञान के प्रति कई तरह की संका व्यक्त की लेकिन जिसने भी ध्यान से बाबा की बातों को सुना वे बाबा का बन गये। उन्होंने कहा कि इसमें मेरा व्यक्तिगत श्रेय की बात नहीं है बल्कि बाबा ने जो मुझे ज्ञान अमृत का रसास्वादन कराया है मैंने कोशिश की है कि उस अमृत का शीतल और बाबा का प्यार भरा स्वाद अधिक से अधिक मेरे भाई-बहन ले सके। उन्होंने कहा कि बाबा मुझसे जो करा रहा है मैं वही कर रहा हूं ।मेरे दिल में यही तमन्ना है कि मै और अधिक से अधिक सेवा कर सकूं ।उक्त अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी बीके निर्मला द्वारा बिट्टू भाई को साल ओढ़ाकर ,मुकूट और माला पहनकर तथा ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया । सेवा केंद्र प्रभारी ने उनके प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुये कहा कि ईश्वरीय सेवा को आप और अधिक गति से आगे बढ़ाएंगे ।उक्त अवसर पर उपस्थित रहने वालों में पकड़ी पंचायत की वार्ड कमिश्नर बीके बबीता माता, कलावती माता एवं अन्य भाई-बहन थे।
31