बलिया आज दिनांक 28.12.2023 को इण्डियन ओवरसीज बैंक बलिया सिटी ब्रांच (राजधानी रोड बहेरी बलिया) का उद्घाटन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य परिवहन मंत्री उ०प्र० श्रीमान् दयाशंकर सिंह जी और विशिष्ट अतिथि राज्य अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री उ०प्र० श्रीमान् दानिश आजाद अंसारी जी थे। इनके अतिरिक्त पूर्व जिला मंत्री युवा मोर्चा श्री आलोक सिंह जिला संयोजक N.G.O प्रकोष्ट श्री कमलेश सिंह पूर्व मंत्री अल्पसंख्यक के मोर्चा श्री कमालुद्दीन शेख, घुरन प्रधान उपस्थित रहे। बलिया जिला के अग्रणी बँक श्री जितेन्द्र कुमार झा जिला प्रबन्धको ने बैंक के बारे में बहुत सारी जानकारी दी और इण्डियन ओवरसीज बैंक बलिया सिटी ब्रांच (राजधानी रोड बहेरी बलिया) की नई शाखा खोलने के लिए ढेर सारी शुभकामनाये दी यहाँ के जनमानस ने इण्डियन ओवरसीज बैंक की नई शाखा खोलने में बहुत उत्साह का माहौल रहा तथा लोगों ने आश्वासन दिया की व अपना पूर्ण योगदान बैंक शाखा की प्रगति हेतू देगें।आज का कार्यक्रम इण्डियन ओवरसीज बैंक के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक श्रीमान् पूर्णचन्द सतपती जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें शाखा प्रबन्धक श्री प्रवीन कुमार मुख्य प्रबन्धक श्री शलेन्द्र पाण्डेय और विभिन्न शाखाएं से आये हुए शाखा प्रबन्धक तथा अधिकारी संगठन के सहायक जनरल सचिव श्री विनय कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहें।
27