- रक्त की जाँच के दौरान जिले में मिले 50 पॉजिटिव मरीज
नाइट ब्लड सर्वे एवं सर्वजन दवा सेवन अभियान को लेकर की जा रही है बैठकमोतिहारी। जिले में माइक्रो फाइलेरिया की दर जानने के लिए नाइट ब्लड सर्वे का आयोजन किया गया था। जहाँ लैब टेक्नीशियनों के द्वारा स्लाइड जाँचोपरांत 4500 लोगों के रक्त की जाँच में 50 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए थे। जिन्हें स्थानीय पीएचसी बंजरिया, तुरकौलिया, चकिया द्वारा फाइलेरिया (हाथीपाँव) के प्रभाव से रोकथाम हेतु चिकित्सक की देखरेख में 12 दिनों का कोर्स कराया जा रहा है। ताकि दवा सेवन कर शरीर में मौजूद फाइलेरिया परजीवी को नियंत्रित कर इसके प्रसार को रोका जा सके। वहीं बंजरिया प्रखंड के अजगरी पंचायत निवासी शेख अलीराज ने बताया कि भीबीडीसी सुमन कुमार व स्थानीय आशा के कहने पर उन्होंने अपना रक्त रात्रि में जाँच करवाया। तब उन्हें जानकारी मिली कि उनके शरीर में फाइलेरिया का परजीवी है। जिसके फैलाव से बचने के लिए उन्हें दवा खाने को दिया गया है। कहा कि -दवा का सेवन कर मुझे विश्वास है कि मैं फाइलेरिया हाथीपाँव से बच जाऊंगा। अब मै भी इस अभियान का हिस्सा बनना चाहता हूं। लोगों को जागरूक करना चाहता हूं कि नाइट ब्लड सर्वे के दौरान रक्त की जाँच कराएं और 10 फ़रवरी से चलने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान दवा खाकर फाइलेरिया जैसे गंभीर बीमारी से अपना बचाव करें।
जिले के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से प्रसारित होने वाला यह गंभीर रोग है। इस रोग के लक्षण समान्यतः 5 वर्ष या कभी-कभी इससे भी अधिक समय के पश्चात् परिलक्षित होते हैं। इसलिए विभाग के द्वारा नाइट ब्लड सर्वे का आयोजन कर लोगों के शरीर में छुपे हुए फाइलेरिया परजीवी की पहचान की जा रही है। साथ ही पॉजिटिव मरीजों को दवा का सेवन कराया जा रहा है।
नाइट ब्लड सर्वे एवं सर्वजन दवा सेवन अभियान को लेकर की जा रही है बैठक
भीडीसीओ धर्मेंद्र कुमार व सत्यनारायण उरांव ने बताया कि जिले के 23 प्रखंडों में जनवरी24 के प्रथम सप्ताह में रात्रि 8:30 से 12 बजे तक नाइट ब्लड सर्वे का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सफलता हेतु कई विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, से स्वास्थ्य विभाग व सहयोगी संस्थानों के द्वारा सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि
नाइट ब्लड सर्वे आयोजन के पूर्व लैब टेक्नीशियनों का प्रशिक्षण जल्द ही कराया जाएगा।10 फ़रवरी से चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान, जनप्रतिनिधियों से किया जा रहा है सम्पर्क
जिले में 10 फ़रवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत की जाएगी। उसके पूर्व नाइट ब्लड सर्वे कराया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधि, मुखिया, वार्ड पार्षद, शिक्षक, आशा सहित अन्य लोग भी अपनी प्रभावी भूमिका निभायेंगे। सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में 2 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को अल्बेंडाजोल एवं डीईसी की गोली आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में खिलाई जाएगी।
