रक्सौल पंखड हरनाही पंचायत गोनहा डाक कार्यालय कई महिनों से बंद रहने के कारण ग्राहकों को हो रही हैं परेशानी

1 Min Read

रक्सौल पंखड के हरनाही पंचायत के गोनहा डाक ऑफिस बंद रहने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का समना करना पड रहा हैं,रक्सौल सबडिवीजन का गोनहा ब्राच में सबसे अधिक उपभोक्ता हैं बहुत ऐसे भी उपभोक्ता हैं जो काभी बिमारियों से ग्रसित हैं।बहुत ऐसे उपभोक्ता हैं जो कभी बुढा हो गया हैं।ग्रामीणो का कहना हैं कई एक बार इस बारे मे वरीय अधिकारियों से बात हुई लेकिन कोई फयदा नहीं हुआ आगे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था ग्रामीणों का कहना था हम लोग मोतिहारी डाक विभाग के अधिक्षक कार्यलय का घेराव करगें।
वहीं इस बात की जनकारी के लिए रक्सौल संवाददाता के द्वारा डाक अधीक्षक आशुतोष आदित्य के संपर्क नंबर +91 91232 63556 पर नंबर 9472224656 से खबर लिखे जाने तक फोन किया गया लेकिन डाक अधीक्षक आशुतोष आदित्य से बात नहीं हो पाई।

31
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *