मोतिहारी पुलिस द्वारा 15 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार।

1 Min Read

मोतिहारी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ़वा थानान्तर्गत बेला शेखटोली, एन०एच०-28 के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार, रक्सौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में रामगढ़वा थाना द्वारा नाकाबंदी कर एक व्यक्ति को मादक पदार्थ (चरस) के साथ गिरफ्तार किया गया है। सत्यापन एवं पूछ-ताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि उक्त पकड़ाया अपराधी मनी सहनी उर्फ मनीष सहनी, थाना-दरपा, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहार, पुलिस द्वारा घोषित 15 हजार का इनामी अपराधी है तथा इसके द्वारा रामगढ़वा थाना अन्तर्गत शिव शक्ति फ्लावर मील के समीप हुए हत्याकांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है। उल्लेखनीय है कि उक्त हत्याकांड में शामिल 05 अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

31
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *