अशोक वर्मा
बेतिया : 22 से 30 दिसंबर तक नगर के बडा रमना महाराजा स्टेडियम मे आयोजित अलविदा तनाव कार्यक्रम मे माउंट आबू से पधारी तनाव मुक्ति विशेषज्ञ राजयोगिनी बीके पूनम दीदी के द्वारा अति प्रभावशाली शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।नगर निगम की महापौर गरीमा सीकारिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चंपारण वासियों से अपिल की हैं कि बढते तनावपूर्ण माहौल मे उक्त शिविर का सभी को लाभ लेनी चाहिये।उन्होंने बताया कि भागदौड के जीवन मे आम लोग ब्लड प्रेसर,सुगर,मानसिक रोग से ग्रसित होते जा रहे है।शिविर मे राजयोग के अभ्यास से इन बीमारियों से लडने और उसे परास्त करने की शक्ति मिलेगी।उन्होंने उक्त मुफ्त शिविर का लाभ लेने की सलाह सभी को दी।
