मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र का है। जहां मुजफ्फरपुर पुलिस ने हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार, गोली और चोरी की बाइक भी बरामद की है। वही इस गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि पुरानी बेरुआ ओपी के पास कुछ अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक लोडेड पिस्टल, दो देसी कट्टा, गोली, 20 पुड़िया स्मैक और दो चोरी की बाइक बरामद की गई है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने बताया कि ये तीनों अपराधिय जुर्म की दुनिया से जुड़े रहे हैं। ये लोग पहले भी हत्या, लूट और डकैती जैसे संगीन कांडो को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस इनके तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। ये लोग जिले से लेकर दरभंगा और मोतिहारी तक हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम देते थे।
30