मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने लूट के दौरान एक व्यक्ति को गोली मार दी हालांकि इस गोलीबारी की घटना में वह बाल-बाल बच गया और गोली उसके दाहिने हाथ में लगी जिसके बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया वही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद मामले की सूचना बोचहा थाना पुलिस को दी गई
उन सूचना पर पहुंची बोचहा थाना कि पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया जहां पीड़ित का इलाज कराया गया मामले में बोचहा थानाध्यक्ष ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि एक निजी फाइनेंस कर्मी का कलेक्शन एजेंट जो बोचहा थाना क्षेत्र के बलिया इंद्रजीत गांव से कलेक्शन कर वापस मुजफ्फरपुर लौट रहा था दौरान पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने मझौली से कटरा रोड के पंचायत सरकार भवन के पास कलेक्शन एजेंट को गन प्वाइंट पर लेकर कलेक्शन की राशि शिंदे का कोशिश किया जिसके बाद कलेक्शन एजेंट के साथ पीछे बैठे युवक ने अपराधियों का पिस्तौल पकड़ लिया वही इस दौरान पिस्तौल से गोली चल गई और कलेक्शन एजेंट के हाथ में लग गए वही घायल व्यक्ति की पहचान मोतिहारी जिले के आशुतोष कुमार के रूप में हुई है जिसके बाद उक्त युवक को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया साथ ही मामले में पुलिस जांच कर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है