- मां गंगा, शिव और हनुमान जी की भी हुई अराधना
- मां गंगा की पूजा अर्चना कर जल संरक्षण का लोगो ने लिया संकल्प
मुजफ्फरपुर के साहूपोखर पूजा समिति की ओर से आज ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर साहूपोखर पर गंगा महाआरती की गयी। पंडित आचार्य अजय झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा,भगवान शिव और हनुमान जी की षोडशोपचार पूजा कराने के तदोपरांत भोग लगाकर धूप-दीप से आरती कराया इसके पूर्व विधि-विधान से पोखर सुद्धीकरण गाय के दुध,दही,गोबर,गौमुत्र,घी और गंगाजल डाल कर पूजन किया गया उसके उपरांत हनुमान चलिसा,बजरंगबाण और जय श्री राम के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।
पूजा समिति संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि हर माह साहूपोखर पर पुर्णिमा के अवसर पर मां गंगा की पूजा अर्चना और महाआरती की जाती है आज का पुर्णिमा अतिविशिष्ट है क्योकि आज ज्येष्ठ पुर्णिमा है जिसका विशिष्ट महत्व है इस दिन की गयी आराधना से लोगो को मनोवांछित फल मिलता है।प्रभात कुमार ने कहा कि गंगा पूजा अर्चना के माध्यम से जल संरक्षण का संकल्प लेते हुए हर पोखर तालाब नदी कुंआ और जलाशय को मां गंगा का स्वरूप मानकर साफ और शुद्ध रखने का प्रण लिया।
इस दौरान आरती संयोजक पंडित राकेश तिवारी,पंडित राजेन्द्र झा,पंडित रमण मिश्रा,मनीष सोनी,श्रीरंजन साहू,धीरज सिन्हा,विवेकानंद मिश्र,मनीष कुमार,धीरज सिंह,भोलू सागर,कोमल कुमारी,आशीष राज सूरी,संतोष श्रीवास्तव,उदयशंकर सिंह नन्हे,विक्की कुमार,आशुतोष शर्मा,आशीष शर्मा सहित सैकङो श्रद्धालु मौजूद रहे।
29