बिहार के मुजफ्फरपुर मे छिनतई का नया ट्रेंड सामने आया है। जहा एक अपराधी पता पूछने के बहाने आता है और महिला से पता पूछते पूछते ही महिला के गले से सोने की चेन झपट लेता है। मामला शहर के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज की है। जहा बाइक सवार दो बदमाश एक व्यवसाई की पत्नी नीता शाही के गले से चेन छीन लेता है। वे अपने घर के पास सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही थी। इसी बीच बाइक से पहुंचे बदमाश ने मोहल्ले में एक घर का पता पूछा। बोला की एक्सक्विज मि आंटी..जरा यह पता बताना..कैसे जाना है। इसी बीच बाइक के पीछे बैठा एक युवक उतर जाता है। महिला के करीब जाता है। वह घर के गेट के पास खड़ी होती है और पता बताने की कोशिश करती है। इसी बीच उसके पास पहुंचा युवक गले से चेन छीन लेता है। इसके बाद तेजी से भगवानपुर की ओर बाइक से फरार हो जाता है। हालांकि, घटना को लेकर महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। बताया जा जा रहा है की जब बदमाश ने महिला के गले से चेन झपटा वह शोर मचाई। उसे पकड़ने के लिए लपकी भी। लेकिन, पैर गेट में फंस गया। जिससे वह गिर गई। इसका फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए। मामले में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया की महिला को आवेदन देने के लिए कहा गया है। मौके पर पुलिस को भेजा गया था। आवेदन मिलनें के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
31