बिहार में नए साल की तैयारीयों को लेकर शराब माफिया कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गय है। वही इन शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है।
ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है जहां आलू की आर में छुपा कर लाई जा रही भारी मात्रा में शराब को पुलिस ने जब्त किया है।
आपको बता दे कि मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र से एक आलू लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई है, जिसकी क़ीमत करीब 50 लाख रूपये बताई गई है. सरैया थाना पुलिस ने रेवा घाट अम्बाला चौक के पास आलू लदे ट्रक को पकड़ा जिसमे 400 बोरी आलू रखी गई थी, उसके अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब को छीपाया गया था. ट्रक से करीब 3600 लीटर शराब को जब्त किया गया है, जिसकी क़ीमत लगभग 50 लाख रूपए बताई जा रही है. वही पुलिस द्वारा चालक और ट्रक मालिक को भी हिरासत में लिया गया है, जिसकी पहचान पंजाब के रुपनगर जिला के तजविंदर सिंह तथा जसप्रीत सिंह के रूप में हुई है. वहीं पुलिस दोनों से पूछताछ कर शराब के सरगना को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
वही मामले को लेकर सरैया के एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि सरैया थाना को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में शराब की बड़ी खेप आ रही है, जिसके बाद एक टीम गठित करके कार्रवाई की गई. इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
मुजफ्फरपुर में आलू लदे ट्रक में छुपा कर लाई जा रही थी 50 लाख की विदेशी शराब, पुलिस ने किया जब्त।
Leave a review