- विश्व मे दिनोदिन बढते तनाव का समाधान है आध्यात्मिकता – बीके अंजना
अशोक वर्मा
मोतिहारी : ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा बेतिया नगर के महाराजा स्टेडियम में 22 से 30 दिसंबर तक बड़ा ही महत्वपूर्ण तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजिका नगर निगम की मेयर गरिमा शिकारिया ने बताया कि ब्रह्मकुमारी के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिनों दिन समाज में टेंशन और डिप्रैशन के साथ-साथ मानसिक रोगों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इसलिए ब्रह्माकुमारी की विश्व स्तरीय तनाव मुक्ति विषय की स्पीकर बीके पूनम दीदी का कार्यक्रम लिया गया है। उन्होंने कहा कि बडा रमना महाराजा स्टेडियम मे नौ दिनों तक प्रतिदिन 7:30 से लेकर 9:00 तक अलविदा तनाव पर वर्ग चलेगा।आयोजिका ब्रह्माकुमारी
सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके अंजना दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारी द्वारा विश्व भर में मुल्यों को पून:स्थापित करने का कार्य चल रहा है। बढ़ते तनाव पर उन्होंने कहा कि असंयमित भाग दौड़ की जीवन शैली, गलत खानपान और व्यसन के साथ अत्याधिक धनलोलुपता होने से परमात्मा से रिस्ता एवं संबंध कमजोर हुआ है।इसके कारण हीं आज आम मनुष्य तनावग्रस्त रह रहा है,तथा दिनोदिन मानसिक रोगियों की संख्या बढती जा रही है। उन्होंने कहा कि धन उपार्जन का मुख्य उद्देश्य सुख प्राप्त करना होता है लेकिन आज धन तो बढे है लेकिन सुख काफी दूर होता जा रहा है।
सभी जानते हैं की इच्छाये अनंत है इच्छाओं पर नियंत्रण करके हीं सुख प्राप्त किया जा सकता है। नौ दिवसीय “अलविदा तनाव” कार्यक्रम मे सहज राजयोग का अभ्यास कराया जायेगा जिससे परमात्मा से संबंध को जुडेगा।संबंध प्रगाढ कर कोई भी अपार सुख की अनुभूति कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि गांधी की कर्मभूमि बेतिया में विश्व स्तरीय तनाव मुक्ति शिविर विशेषज्ञ राजयोगिनी बीके पूनम दीदी पधार रही है। उनके द्वारा देश विदेश में अलविदा तनाव पर काफी शिविर कराया जा चुका है और लाखो लोग लाभान्वित हुये है।
नौ दिवसीय शिविर के विषय पर उन्होंने बताया कि प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर प्रवचन माला के साथ-साथ कमेंट्री पर योग की गहन अनुभूति कराई जाएगी।
अलविदा तनाव शिविर का विषय है चिंता रहित जीवन शैली, आओ करें खुशियों से मुलाकात, स्वयं की पहचान, गहन ईश्वरीय अनुभूति, सुखी जीवन का रहस्य, सर्व समस्याओं का समाधान ध्यान उत्सव ,अलौकिक जन्मोत्सव, विश्व ड्रामा का रहस्य एवं अंतिम दिन गुड बाय टेंशन है।
24