चंचल बाबा रोड मे खुला भाकपा माले जिला कार्यालय

3 Min Read
  • संविधान एवम लोकतंत्र बचाओ आंदोलन को नई गति मिलेगी  – वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
अशोक वर्मा
मोतिहारी : भाकपा माले जिला कार्यालय का उदघाटन आज लक्षण चौक स्थित जौवाद कॉलोनी में संपन्न हुआ।कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक कॉमरेड वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने किया।इस मौके पर आयोजित कैडर कन्वेंशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाकपा माले देश में चल रहे लोकतंत्र बचाओ – संविधान बचाओ आंदोलन की केन्द्र शक्ति है।इस जिले में पार्टी का कार्यालय जिला मुख्यालय में खुलने से इस आंदोलन को नई गति मिलेगी ।मजदूर,किसान,दलित और गरीब इस आंदोलन की चालक शक्ति हैं।आज केंद्र की मोदी सरकार की कॉरपोरेट परस्त नीतियों का सबसे ज्यादा खामियाजा यहीं लोग भुगत रहे हैं।भाजपा राम मंदिर के नाम पर देश में उन्माद पैदा कर रही है।लोगों को धर्म के नाम पर दंगे में झोंकना चाहती है।इससे देश बर्बाद होगा।देश को बरबादी से बचाने के लिए भाकपा माले संगठन को गांव गांव में मजबूत करेगी।पार्टी ब्रांचों का जाल बिछाया जायेगा।इसके लिए व्यापक नौजवानों,छात्रों और महिलाओं के बीच से भी बड़े पैमाने पर सदस्यता भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।
बिहार में जो जातीय गणना और सामाजिक आर्थिक सर्वे की जो रिपोर्ट आई है वह आंख खोलने वाली है ।आजादी के अमृतकाल में भी बिहार के दो तिहाई यानी 64प्रतिशत लोग गरीबी में जी रहे है।रोजगार के लिए सबसे ज्यादा पलायन बिहार से ही है।2005 के बाद से यहां भाजपा गठबंधन की ही सरकार रही है और 10वर्षों से भाजपा की सरकार दिल्ली में चल रही है।लेकिन उसने भी बिहार को पिछड़ा एवम गरीब राज्य बनाकर रखा है।बिहार के विकास की लड़ाई को तेज करना होगा।रोजगार,उद्योग धंधों का विकास,सबको आवास,शिक्षा एवम स्वास्थ्य की गारंटी करनी होगी।गरीबों,मजदूरों,किसानों,महिलाओं और दलितों का विकास ही सच्चा विकास है।
भाकपा माले इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए 18दिसंबर को पटना मिलर स्कूल मैदान में संकल्प सभा का आयोजन किया है।वहां से आगे की लड़ाई का शंखनाद होगा।उसमे इस जिले से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की।
इस मौके पर पार्टी नेता प्रभुदेव यादव, विष्णुदेव प्रसाद यादव,भैरव दयाल सिंह,रूपलाल शर्मा,जीतलाल सहनी,शंभुलाल यादव,विशेश्वर कुशवाहा,राघव साह,शबनम खातून,अशोक कुशवाहा,अच्युतानंद पटेल,भाग्यनारायण चौधरी,राजकुमार शर्मा,मोहम्मद इसराफिल,भोला राम,भोला साह,दिनेश कुशवाहा,रंजन कुमार,अतिउल्लाह मियां,उपेंद्र सहनी,राकेश मुखिया आदि नेता मौजूद थे।
23
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *