बलिया। भृगु आश्रम थाना कोतवाली के निवासी शशि कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को पत्रक सौपकर पत्रक के माध्यम से अवगत कराया की शर्मा बैटरी के नाम से बैटरी का कारोबार करता हूं! जो की माल गोदाम रोड में चलता है! लेकिन 7.12.2023 समय 11:43 बजे सुबह में मोबाइल नंबर 9060328631 से पहली बार वीडियो कॉल आया! जब मैं वीडियो कॉल रिसीव किया तो उधर से फोन काट दिया गया तत्पश्चात 11:46 बजे उपयोग नंबर पर वॉइस कॉल किया तो उधर से बात करने वाला व्यक्ति अपना नाम विनोद कुमार शर्मा बताया तथा बिहार का निवासी बताया उसके द्वारा मुझे यह सूचना दिया गया कि शर्मा होने के नाते में आपको बता रहा हूं कि आपका ममहर सहतवार में है और सहतवार का कोई शर्मा है जिसको गुप्ता बैटरी बलिया जिनका नाम हृदय शंकर गुप्ता द्वारा आपको जान से करने के लिए कहा गया है आपको मैं अपना समझ कर या सलाह दे रहा हूं कि गुप्ता बलिया से आपका जो भी विवाद मुकदमा बड़ी है उसको समझ कर समाप्त कर दीजिए नहीं तो आपका जीवन खतरे में है जिसको लेकर आज मैं जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा और उन्होंने अपने जान के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई!