बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब शराब कारोबारी रेलवे को अपना सुरक्षित ठिकाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड का है जहां की जयपुर से ट्रेन के पार्सल से होकर मुजफ्फरपुर पहुंची विदेशी शराब की खेत को मुजफ्फरपुर की विशेष टीम ने बरामद किया है साथ ही दो लोगों को भी विशेष टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की रेलवे के पार्सल के द्वारा विदेशी शराब के खेप मुजफ्फरपुर पहुंची है जो जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में डिलीवर होना है जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया था वही टीम ने कार्रवाई करते हुए स्टेशन रोड से गाडी पर लोड विदेशी शराब की खेप को जप्त किया है साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनसे पुछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
26