Video : बिहार में ATM मशीन भी नही है सुरक्षित, ATM को गैस कटर से काटकर 13 मिनट में 17 लाख की लूट

3 Min Read

मामला बिहार के कैूमर जिले का है जहां बेखौफ अपराधियों ने रविवार को कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली के पास एनएच-2 के किनारे एसबीआई के एटीएम को निशाना बनाया है। चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काटा और 17 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हुई है। आपको बता दे कि महज 13 मिनट के अंदर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।


वही मामले में एसपी ने एटीएम काटकर लूटने का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। साथ ही अपराधियों की पहचान की अपील भी की है।

सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि दो लोग मुंह को पूरी तरह से बांधकर रात को 2ः12 बजे एटीएम के अंदर प्रवेश करते हैं। एटीएम का शटर बंद कर देते हैं। फिर गैस कटर से मशीन को काटते हैं। 13 मिनट के अंदर ही अपराधी कैश लेकर फरार हो जाते हैं।

अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि दो लोगों के अलावा और भी उनके सदस्य बाहर थे या नहीं। जिस तरह से उनके द्वारा एटीएम काटने की घटना को अंजाम दिया गया है उससे यह स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है कि यह लोग एटीएम काटकर पैसे लूट करने वाले एक्सपर्ट हैं।

क्योंकि महज 13 मिनट में एटीएम को काटकर पैसे लेकर भाग जाना कोई एक्सपर्ट ही कर सकता है। घटना के बाद कैमूर एसपी मौके पर पहुंचकर तुरंत आरोपी पर कार्रवाई करने की बातें कही थी, सोमवार की शाम फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के तीन सदस्यीय टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की थी।

कुदरा थाना अध्यक्ष संजय कुमार पासी ने जानकारी देते हुए बताया शनिवार की देर रात एटीएम काट कर 17 लाख रुपए लूट मामले का सीसीटीवी वीडियो जारी कर दिया गया है। वीडियो में दो अपराधी एटीएम के अंदर प्रवेश कर गैस कटर से एटीएम को काटकर पैसे की लूट कर रहे हैं। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। बहुत जल्द इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

66
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *