बिहार के जमुई जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तड़के सुबह करीब 6‘00 बजे झाझा सिमुलतला रेलवे लाइन के दूधीजोर पुल के पास एक प्रेमी जोड़े का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बता दे कि मामला मंगलवार की सुबह का है जहां अप रेलवे लाइन पर दोनों युवक युवती का शव मिलने के बाद कई घंटे ट्रेन का परिचालन बाधित रहा। वहीं सूचना मिलते ही झाझा प्रशासन व रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक की पहचान प्रमोद कुमार के रूप में हुई है जो लक्ष्मीपुर के चीनवरिया का निवासी बताया जा रहा है वही मृत्क प्रेमिका की पहचान बनिता कुमारी के रूप में हुई है जो जमुई जिले के गूगलडी की निवासी बताई जा रही है मृतक की पत्नी ने मीडिया को बयान देते हुए बताया कि उसके पति का अवैध संबंध बनिता कुमारी से बहुत पहले से चल रहा था और वह अपने घर से गुगलदीह जाने के लिए कल ही निकला हुआ था। वहीं मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति और मृतका दोनों हरियाणा में एक ही कंपनी में काम कर रहे थे और अपनी प्रेमिका के लिए प्रमोद अपनी पत्नी को छोड़कर वहां से चला आया था। जिसके बाद पंचायत भी हुई। और हरियाणा से ही उनके प्रेम प्रसंग की शुरुआत हुई थी जिसको लेकर मामला कई बार न्यायालय और प्रशासन के पास भी जा चुका है। वही इस घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
28