मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर में स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी से बीते 7 दिसंबर की रात को तक़रीबन 12.30 बजे 2 अपराध कर्मियों ने तकरीबन 38 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था । मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसका नेतृत्व सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह कर रहे थे जिसके बाद पूरे मामले में विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए निजी फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों को गिरफ्तार किया जिसके निशानदेही पर एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी के ससुराल से पुलिस ने लूटे गए पैसे में से तकरीबन 30 लाख 25 हजार रुपए को मोतिहारी से बरामद कर लिया गया है साथ ही लूट में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद किया है।
27