घटना बिहार की राजधानी पटना का है जहां पटना में अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं. मसौढ़ी में सोमवार की सुबह एक छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की ये घटना थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई .
परिजनो की माने तो मनचला युवक लड़की से लगातार छेड़खानी करता था,जब उसने विरोध किया तो कनपटी में साटकर उसने लड़की को गोली मार दी. घटना मसौढ़ी के मनीचक मोड़ के पास हुई। घटना के बाद पुलिस की सक्रियता की पोल खुल गई है. घटना के बाद परिवार सहमा हुआ है, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. वही अब इस हत्या का विडियों सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार छात्रा नदवां चपौर काजीचक के रहने वाले कमलेश कुमार की 17 साल की बेटी अनामिका थी. वह अपने गांव से मसौढ़ी कोचिंग के लिए आती थी। सोमवार को रास्ते में ही उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद मसौढ़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अनामिका को उठाकर अनुमंडल अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
32