अशोक वर्मा
मीरगंज : मीरगंज सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन, रूबी बहन, उर्मिला बहन, सभापति अरुण केसरी उपसभापति धनंजय कुमार यादव, वार्ड पार्षद रघुवर पड़ित, विनोद भाई ने फिता काटकर किया। वही सुनीता बहन ने कहा कि सात्विक अन्न खाने का असर मन और तन पर पड़ता है। कहा जाता है जैसा होगा अन्न, वैसा होगा हमारा मन।वही सभापति अरुण केसरी ने कहा कि सात्विक अन्न खाने से कई बुराइयों से छुटकारा प्राप्त हो सकता हैं। वही ब्रह्माकुमार विनोद भाई ने कहा कि हम परमपिता परमात्मा के याद में भोजन बनाएंगे खाएंगे तो खाने वाले की बुद्धि परमात्मा से जुड़ जाती है और आत्मा शक्तिशाली बन जाती है। कार्यक्रम में उपस्थित रहनेवालो मे सनी जयसवाल, गुड्डू जयसवाल,राहुल केसरी, सभापति अरुण केसरी धनंजय कुमार यादव,वार्ड पार्षद रघुवर पंडित,मालती माता, मुना कुमार, संजीव कुमार आदि थे।
32