- भाजपाईयों ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला।
- विहार ने पुरे देश को सजाया संवारा है : वीणा मिश्रा
मोतिहारी। अशोक वर्मा। नगर के गांधी चौक पर भाजपा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पुतला दहन किया । गौरतलब है कि तेलंगाना मुख्यमंत्री द्वारा बिहार के डी० एन० ए० एवं विशेषकर लव-कुश समाज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसके विरूद्ध में भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई द्वारा पुतला दहन किया गया। वही विधायक श्याम बाबू यादव ने कहा कि कुर्मी एवं लवकुश समाज पर अभद्र टिप्पणी जो तेलंगाना मुख्यमंत्री ने किया है वह अशोभनीय है, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए ।आगे उन्होंने कहा कि अस्वस्थ मानसिकता का परिचायक है यह बयान । विधायक सुनील मणि तिवारी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने बिहार में लव कुश के डीएनए खराब होने की जो बात कही है उन्हें समझना चाहिए कि एक बिहारी सब पर भारी होता है। कांग्रेस अपना डीएनए टेस्ट करावे भाजपा महिला सेल की जिलाध्यक्ष वीणा मिश्रा ने कहा कि विहारियो के योगदान को पुरा देश जानता है।पुरे देश को विहारियो ने सजाया सवांरा है। इस मौके पर उप मेयर डा०लालबाबू गुप्ता, सुधांशु रंजन, सहित कई भाजपा के नेता पूतला दहन मे मौजूद थे।उक्त बयान पर सभी भाजपाई काफी आक्रोशित थे।
32