मुजफ्फरपुर : सुनीता को इंसाफ के लिए सकरा रेफरल अस्पताल के प्रांगण में चल रहे 296 वे दिन से अनिश्चितकालीन धरना हुआ समाप्त

3 Min Read

सकरा प्रखंड अंतर्गत बाजी बूजुर्ग पंचायत के ग्राम राउत बाजी निवासी लालदेव राम जी की पुत्री सुनीता किडनी कांड पीड़िता के इंसाफ के लिए सकरा रेफरल अस्पताल के प्रांगण में चल रही अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को मुजफ्फरपुर जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मेरे बड़े भाई शाह आलम शब्बू जी के आवाहन पर समाप्त हो गया ।

पूर्व जिला परिषद के उपाध्यक्ष बड़े भाई शाह आलम शब्बू जी को जब सुनीता किडनी कांड से जुड़े मामलों के बारे में जानकारी हुई तथा सरकारी स्तर पर किए गए कार्रवाई से वे अवगत हुए तो उन्होंने धरना को समाप्त करने का आह्वान किया।
मैंने उनकी बातों को सहर्ष स्वीकार किया तथा बताया कि सरकार ने सुनीता किडनी कांड के मामले को गंभीरता से लिया है।
चिकित्सक की गिरफ्तारी,अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ जांच अभियान तथा अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी संचालक के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई गई।
सुनीता के बेहतर इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। सुनीता की जिंदगी सलामत रहे तथा उसका भरण पोषण हो इसके लिए उसके खाते पर 10 लख रुपए की सरकारी सहायता राशि मुहैया कराई गई ।

तीनों बच्चों की पढ़ाई बेहतर हो इसके लिए आवासीय विद्यालय मे नामांकन की व्यवस्था कराई गई है साथ ही बच्चे जब तक पढ़ाई करेंगे सरकार की तरफ से सालाना 30000 रुपए का सहयोग भी मिलेगा।
सुनीता को किडनी लगे इसके लिए सरकार खुद प्रयासरत है।
बड़े भाई ने कहा कि कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर धरना को समाप्त करने की दिशा में पहल की जाए मैंने दो दिन पूर्व कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा सात सूत्री मांगों में अधिकांश मांगो को पुरा कर लिया गया है।
इसलिए धरना को समाप्त किया जाए।
आज शनिवार को बड़े भाई शाह आलम सब्बू जी एवं सकरा के वरिष्ठ बुद्धिजीवी समाजसेवियों की उपस्थिति में धरना को समाप्त किया गया।

आज धरने में गोविंद शर्मा जी,मोतिउर रहमान जी,राजू शाही जी,बृजेश सिंह जी,एनुअल जी,अभिषेक चौधरी जी,दिलीप सिंह जी,अरुण पटेल जी,सूरज राय जी,संजीव कुमार जी,महेंद्र यादव जी,राहुल कुमार जी,दीपक धनराज जी,नूर आलम जी,सुशील राम जी,लालदेव राम जी,रोशन कुमार जी,राज यादव जी,शिव शंकर भारती जी,विनोद सिंह जी,धर्मवीर ठाकुर जी,संतोष कुमार जी,राकेश पासवान जी, लाल बाबू शाह जी,संजीत साहनी जी,मुनचुन दास जी,रंजन पासवान जी,वीरेंद्र शाह जी,जितेंद्र शाह जी,लाल बिहारी माझी जी,अरुण कुमार जी,कुंदन महतो जी,रामस्वरूप पंडित जी,नूर आलम जी,शंकर राय जी, मेघा गुप्ता जी, गुलनाज खातून जी,रेखा यादव जी,हाजरा खातून जी, किरण कुमारी जी,सोनम कुमारी जी,गुलदस्ता खातून जी, शहनाज खातून जी,काजल कुमारी जी,तेतरी देवी जी,आशा खातून जी, वाजदा तबस्सुम जी,सुधा कुमारी जी, मस्जिदअन खातून जी,तबस्सुम जी,राजो देवी जी, रिंकू देवी की गुड़िया देवी जी,शाहिदा खातून जी,प्रमिला देवी जी समेत सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे

20
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *