अशोक वर्मा
मोतिहारी : दैनिक भास्कर के 79 वां स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान कैंप का आयोजन सदर अस्पताल में किया गया जिसमें इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन के सदस्यों ने ब्लड डोनेशन किया। चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश ने कहा कि हमारी संस्था हर साल रक्तदान कर अपनी सामाजिक दायित्व को निभाते आ रही है। रक्तदान के अभाव में किसी की जान नहीं जाए और गरीब एवं जिनके पास रक्तदान करने के लिए रक्तदाता नहीं है ऐसे जरूरतमंदो को हमारी संस्था के सदस्यों के द्वारा रक्तदान कर हर साल सहयोग किया जाता है। इसी भावना के साथ आज इस पुण्य कार्य को इनर व्हील क्लब के द्वारा किया गया। प्रेसिडेंट कुमारी अमृता ने रक्तदान किया एवं बताया कि ब्लड डोनेशन एक सामुदायिक जिम्मेदारी है ,जिसे हर सक्षम व्यक्ति को पालन करना चाहिए। आईपीपी राखी शाह ने भी रक्तदान किया और लोगों से अपील की रक्तदान कीजिए ,क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है, आईपीपी राखी शाह विगत कई वर्षों से लगातार रक्तदान कर समाज में अपनी दायित्व को निभाते आ रही हैं। नई सदस्य सीमा गुप्ता ने भी रक्तदान कर अपनी सामाजिक दायित्व को पूरा किया। पीपी धीरा गुप्ता ने समाज की महिलाओं से अपील की जिनकी उम्र 18 से 55 साल तक है, वह आगे बढ़े और रक्तदान कर समाज में अपने दायित्व को निभाएं। क्लब एडिटर आबिदा शमीम ने दैनिक भास्कर को ऐसे आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष चन्द्रलता वर्मा, ,निशा प्रकाश ,मनीषा प्रसाद, भास्कर के गौरी शंकर जी, रितेश कुमार वर्मा जी, ब्लड बैंक के डॉक्टर और स्टाफ सभी उपस्थित थे।