नव दिवसीय बजरंग बली महायज्ञ को लेकर निकली  भव्य कलश शोभा यात्रा

2 Min Read
कलश शोभा यात्रा में 1001 कन्याएं हुई शामिल
अशोक वर्मा
मोतिहारी  : कोटवा प्रखंड के गोपी छपरा पंचायत  बेलवा माधो मठ परिसर में नव  दिवसीय श्री बजरंग बली महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें हजारों की संख्या में कन्याएं,महिला श्रद्धालुओं द्  कलश लेकर गांव भ्रमण किया ।कलश यात्रा में घोड़ा, छोटी बड़ी गाड़िया,रथ, गाजे बाजे, डीजे आदि सा
शामिल था। इस दौरान जय श्री राम
 व जय हनुमान के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। मठ परिसर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा रवाना हुई जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बेलवा माधो चौक एनएच 27 पर पहुंची । वहां से एनएच से  शेम्भुआ पुर, धनगढ़हा चौक,रामपुर खजुरिया चौक से गुजरते हुए डुमरिया घाट नदी से आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से यजमान जगत सिंह ,जय मंगल सिंह,नागेंद्र सिंह, महातम सिंह,हरि शंकर सिंह, यमुना साह के साथ विधिवत पूजन कर जलबोझी किया गया। जलबोझी के साथ ही जलयात्रा यज्ञ स्थल तक पहुंची जहां विधिवत कलश स्थापना की गई। महायज्ञ समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि यहां विगत पांच वर्षो से महायज्ञ का आयोजन होता आ रहा है।नव दिवसीय यह महायज्ञ 29 नवंबर से शुरू होगा और 7 दिसंबर तक चलेगा। जिसमे बृदाबन का रासलीला आ रहा है। साथ ही  प्रवचन का भी कार्यक्रम रखा गया है। वही भव्य कलश शोभा यात्रा के निधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस मुस्तैद देखी गई।महायज्ञ को सफल में अमित सिंह,दीपक सिंह, रानू सिंह,मनु सिंह,मुन्ना कुमार,दीपक सिंह,विजय सिंह,दीपक शर्मा,धर्मेंद्र सिंह,मुखिया प्रतिनिधि उमाकांत सिंह,काग्रेस महतो,सुरेंद्र महतो,लवकुश सिंह,जितेंद्र ठाकुर,मनीष सिंह,अशोक सिंह,कामेश्वर सिंह,बुलेट सिंह,श्यामाकांत शर्मा,रवीश सिंह,रंजन सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
37
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *