मोतिहारी के युवा क्राइम खबर के पत्रकार मो इमरान ने बताया की इन दिनों पूरा जिला भीषण गर्मी, लू के चपेट में है। ऐसे में गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो रहा है, इस गर्मी में चिड़िया को दूर दूर तक दाना पानी के भटकना पड़ रहा है, उनकी जान पर आफत आ गईं है, मो इमरान ने बताया की चिड़िया के प्राण रक्षा के लिए सभी लोगो से निवेदन है की अपने छतो पर कम से कम बर्तन में पानी जरूर रखे,,,उन्होंने लोगो को जागरूक करते हुए कहा की -“ज़ब मिलेगा दाना- पानी” तभी बचेगी चिड़िया रानी। दाना- पानी की व्यवस्था कर गाय, कुत्ते, व अन्य पालतू पशुओं को बचाया जा सकता है। वहीं नरकटियागंज में शिक्षिका किरण ने भी स्कूली छात्र -छात्राओं को सीख दी की छत पर रखें पानी ताकि इस गर्मी में चिड़ियों की जान बचाई जा सके।
47