ब्रावो फाउंडेशन की यात्रा पहुंची कश्मीर, लाल चौक पर लहराया तिरंगा, जय हिंद-जय चंपारण से गूंजा वातावरण

3 Min Read
  • धारा-370 के बाद कश्मीर में हुए बदलाव के साक्षी बनें चंपारणवासी: राकेश
  • कुपवाड़ा में चंपा का पौधा लगाने की अभियान की हुई शुरुआत
  • यात्रियों ने फाउंडेशन की पहल की जमकर की सराहना
मोतिहारी। ब्रावो फाउंडेशन की ‘चंपारण-कश्मीर सद्भावना यात्रा’ शुक्रवार की देर रात लाल चौक(कश्मीर) पहुंची। एक समय आतंकियों का गढ़ माने जाने वाला लाल चौक पर बदलाव साफ नजर आया। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने कभी आतंक के गढ़ रहे लाल चौक पर तिरंगा लहरा दिया। पूरा वातावरण भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। यात्रा में शामिल श्रद्धालु धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में हुए बदलाव के साक्षी बनें। फाउडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय ने कहा कि कश्मीर का लाल चौक कभी आतंकियों का गढ़ माना जाता था, दशकों तक जनजीवन यहां प्रभावित रहा। धारा 370 हटने के बाद बदले माहौल ने लाल चौक की दशा बदल दी। चंपारण से यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने कश्मीर को करीब से देखा, जाना और बदलते बदलाव को समझने का प्रयास किया है। तिरंगा की शक्ल में दुधिया रोशनी से नहाया लाल चौक का प्रसिद्ध टावर अद्भूत छटा बिखेर रहा था और बदलते भारत की खूबसूरत तस्वीर बयां कर रहा था। सभी ने ऋषि कश्यप की भूमि को नमन किया। इससे पहले यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने शंकराचार्य मंदिर में पूजा-अर्चना कर राष्ट्र की खुशहाली की कामना की।
कुपवाड़ा में लगाए जाएंगे 20 हजार चंपा का पौधा
ब्रावो फाउंडेशन कुपवाड़ा में 20 हजार चंपा का पौधा लगाएगा। शनिवार को फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने अभियान की शुरूआत की। साथ में सेना के अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे। 6 माह में 20 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। यह कार्य सेना के सहयोग से शुरू हो गया।
खीर भवानी पहुंचा श्रद्धालुओं का जत्था
शनिवार की देर शाम श्रद्धालुओं का जत्था खीर भवानी मंदिर पहुंचा। जहां सभी ने दर्शन किए और देश में सुख-शांति व खुशहाली की कामना की। यहां माता का मंदिर है। भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। पूजा-अर्चना के बाद सेना के जवानों के सहयोग से यात्रियों को लंगर कराया गया। चंपारण से गए सभी यात्री काफी उत्साहित हैं और फाउंडेशन के प्रयास की सराहना की है।
शैलेन्द्र मिश्र बाबा
  ब्रावो फाउंडेशन मोतिहारी
17
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *