- जन सुराज की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
मोतिहारी। जन सुराज संगठन को गांव -गांव तक विस्तारित करने के मकसद से जिला उपाध्यक्षों और सचिवों को प्रखण्डों का प्रभारी बनाया गया है ताकि संगठन को मजबूत और धारदार बनाया जा सके। उक्त बातें आज यहां जिला के संगठन पदाधिकारियों की बैठक के बाद संगठन प्रभारी पूर्व आईएएस अधिकारी ए के द्विवेदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायतों में वार्ड कमिटी और पंचायत कमिटी गठित करनी है। इसमें जन सुराज की महिला कमिटी , युवा कमिटी तथा अभियान समिति की पंचायत कमिटी अलग से तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन्हें संगठन का प्रखण्ड प्रभारी बनाया गया है उन्हें प्रखण्ड कमिटी के साथ मिलकर संगठन की मजबूती के लिए काम करना है। इस अवसर पर मौजूद जन सुराज के नव मनोनीत प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर को मौजूद सभी जन सुराजियों ने चादर व माला पहनाकर सम्मानित किया। बैठक की अध्यक्षता जन सुराज के जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो ने की जबकि संचालन महासचिव जयमंगल कुशवाहा ने किया। बैठक में सभापति अजय कुमार देव, अभिभावक मण्डल के राय सुन्दर देव शर्मा,महिला अध्यक्ष विभा शर्मा, युवा अध्यक्ष सचिन यादव, अनुमंडल अध्यक्ष कृष्ण कांत मिश्र, दिलिप साह, मुन्ना सिंह, वरीय नेता संजय सिंह आदि मौजूद थे। बैठक में रवीश मिश्र समेत छः लोगों ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की।
37