अशोक कुमार वर्मा
मोतिहारी : भूकंप वैज्ञानिक उमेश कुमार वर्मा कई बरसों से अपने विशेष शोध के आधार पर संभावित भूकंप की तिथि बताते आ रहे हैं। 31 अक्टूबर को इन्होंने 3 दिन के अंदर आने वाले भूकंप की जानकारी दी थी जिसे दो नवंबर को मैंने विभिन्न चैनलों और अखबार में प्रकाशित की थी ।कल रात्रि 3 नवंबर को भूकंप आया, उनकी बातें एक बार फिर से सच साबित हुई। वैसे इस महत्वपूर्ण समाचार को अखबारो ने गंभीरता से नही लिया। लाइव न्यूज़ चैनल 24 ने दो नवंबर को मेरी रिपोर्टिंग छापी , लोकल चैनल ने 3 नवंबर को भूकंप आने के बाद वैज्ञानिक उमेश वर्मा का वीडियो जारी कर पत्रकारिता धर्म का पालन किया। पटना से श्री वर्मा ने वीडियो जारी किया था ।मुझे 31 अक्टूबर को व्हाट्सएप पर उन्होंने जानकारी दी थी ,लेकिन जिस तरह पुलिस घटना के बाद आती है उसी तरह मीडिया भी घटना होने के बाद समाचार बनाता है, यही कार्य शैली हो गई है जबकि पहले जानकारी देने से आम लोग सतर्क हो जाते हैं तथा सुरक्षा का उपाय भी कर सकते है।
35