अशोक वर्मा
मोतिहारी :हिंदू नवजागरण मंच द्वारा 31अक्टुबर को मोतिहारी में होने वाले जिला मंगल मिलन के आयोजन समिति की बैठक जिला कार्यालय नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष शंभू प्रसाद जायसवाल ने की।बैठक में तैयारी की समीक्षा की गई। स्वागत, सुरक्षा, पंडाल ,स्वच्छता,पंजीयन, प्रचार, भोजन ,आपुर्ति आदि विभागों के प्रमुख ने अपने विभाग के तैयारी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मंच के संरक्षक मुरारी शरण पांडे ने कहा कि जिला मंगल मिलन मंच का वार्षिक कार्यक्रम है जो इस बार 31 अक्टूबर को नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में आयोजित होगा जहां जिला के करीब पांच सौ गांवों से लोग उपस्थित होकर मंगल मिलन करेंगे। मुख्य जिला कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि समाज को संगठित एवं संस्कारित करने के सिस्टम का नाम मंगल मिलन है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में शंभू प्रसाद जायसवाल ने आयोजन कि तैयारी पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि मंच का काम ईश्वरीय कार्य है एवं कार्यकर्ता देवदूत हैं हमें तन मन धन से आयोजन कि सफलता के लिए कार्य करना है। बैठक में मुरारी शरण पांडे, संजय कुमार तिवारी, आनंद प्रकाश केशरी,मनीष शाही, शैलेंद्र तिवारी, राजेश्वर प्रसाद सिंह,सुनील वर्मा, ओमप्रकाश सिंह, चंद्रिका सिंह, राममनोहर, अमित कुमार,ऋषभ तिवारी, अभिजीत कुमार,संजय तिवारी , विकास पाण्डेय, शिवशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे।
44