बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले के नरकटियागंज में गुरूवार की अहले सुबह गोरखपूर रेलखंड ट्रैक पर पिलर संख्या 247/25 के पास दोनों हाथ मे लोहे का जंजीर बंधा एक यूवक का शव बरामद हुआ है।
मृत यूवक की पहचान नगर के वार्ड संख्या 11 निवासी दिनेश दास के पुत्र मनोज दास के रूप मे की गई है सूचना मिलते ही एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव घटना स्थल पर पहुंच यूवक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दीया और मामले की जांच पड़ताल मे जुट गए।
बताया जा रहा है की यूवक नशा करने का आदी था कई बार अपने घर के सामान की चोरी कर उसे बेच कर नशा करता था जिससे परेशान होकर परिजनों ने उसके हाथ मे जंजीर लपेट ताला जड़ दिया था, हालाकि यूवक की मृत्यु कैसे हुई है इसके कारणों का खुलासा नही हो पाया है।
वही एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया की मामले मे हर पहलू पर जांच पड़ताल की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसके हत्या के कारणों खुलासा किया जाएगा।
29