बिहार के बेतिया में गुरुवार को अहले सुबह एक शिक्षक का 20 फीट ऊंचा रेलवे ओवर ब्रिज पर लटकता हुआ शव मिला। स्थानीय लोगों ने शव को लटका देख पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची और फंदे से लटके शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा। घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास की है। मृतक की पहचान नरकटियागंज थाना क्षेत्र के नरकटियागंज वार्ड नंबर 22 स्थित शांतिबाग के रहने वाले 53 वर्षीय सूरज महतो के रूप में की गई है। वह नरकटियागंज प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सिसवा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। मृतक की पत्नी ने बताया कि वह रात को खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब देखा गया तो वह वहां नहीं थे। लेकिन तकिया को ऐसे रखा गया था जैसे वह सो रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनका पैर टूट गया था। जिसके चलते वह लाठी के सहारे चलते थे। मृतक का छोटे भाई शिवरतन महतो ने बताया कि वह बहुत दिन से यहां मकान बना कर रह रहे थे। वे रोजाना टहलने जाते थे आज भी और दिन की भांति टहलने गए थे।
वही घटना को लेकर सीडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सुबह टहलने के दौरान लोगों ने शव को लटकते देख पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि परिजनों से पूछताछ की गई है। लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा। शिक्षक के शव के पास चप्पल और लाठी मिला है।
बेतिया में एक शिक्षक का रेलवे ओवर ब्रिज पर लटकता मिला मिला शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी।
Leave a review