अयोध्या में नागा साधु की बेरहमी से हत्या, गुरु के दो चेले अरेस्ट

2 Min Read

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में एक नागा साधु की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और नागा साधु के शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में साधु के दो शिष्यों को अरेस्ट किया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है.

मृतक का नान राम सहारे दास है. उसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है. वारदात को बुधवार देर रात अंजाम दिया गया है. पुलिस ने बताया कि साधु के गले पर गहरे निशान देखे गए हैं. आरोपी दोनों शिष्यों के नाम अंकित दास और ऋषभ शुक्ला हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत (पुजारी) राम चरण दास ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कमरा बंद कर के फरार हो गए थे. घटना की जानकारी सुबह 6 बजे के करीब मिली.

राम चरण दास ने बताया कि साधु के कमरे का दरवाजा बंद था. जब दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला, तो लोगों ने बाहर से आवाज दी. फिर भी कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो लोग खुद दरवाजा खोले और अंदर गए. कमरे में साधु राम सहारे दास बेसुध हाल में थे. जमीन पर खून फैला हुआ था. जब लोग पास गए तो पता चला कि उनकी मौत हो गई है.

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर के मुताबिक, इस मामले में साधु के शिष्यों के खिलाफ ही हत्या का आरोप लगा है. दोनों के नाम अंकित दास और ऋषभ शुक्ला है. पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लियाै है. पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है. मृतक साधु लगभग 30 साल से हनुमानगढ़ी में निवास कर रहे थे.

28
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *