पंजाब के जालंधर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपने परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. जिन तीन लोगों की हत्या की है, उनमें आरोपी के पिता, मां और भाई शामिल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
घटना लंबरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत टॉवर एन्क्लेव फेज 3 की है. जालंधर देहात के डीसीपी बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम हरप्रीत है. उसने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने पिता, मां और भाई को गोली मार दी. पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि आरोपी ने संपत्ति विवाद में घटना को अंजाम दिया है. आरोपी ने अपनी मां के गर्दन पर गोली मारी, वहीं भाई को सिर में गोली मारी है.
आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. हालांकि, वारदात में शामिल हथियार को उसने वहीं छोड़ दिया था. पुलिस ने मौके से हथियार को जब्त कर लिया है. पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में मृतकों के परिजन से जानकारी जुटाई गई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी बात की गई है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.
इस घटना के बाद से मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया है. गोलीबारी की इस वारदात को लेकर टॉवर एन्क्लेव फेज 3 के लोग हैरान हैं. हालांकि, वह इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वारदात को क्यों अंजाम दिया? इसके असली वजह का पता उसकी गिरफ्तारी के बाद ही चलेगा. पोस्टमार्टम होने के बाद शवों को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा.
32