बिहार में मिड डे मिल का कहर : 100 से ज्यादा बच्चे मिड डे मिल खाने से हुए बिमार, सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती

2 Min Read

बिहार के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील के नाम पर बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार मिड डे मील के भोजन में गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा से है जहां बगहा दो प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय  में  मध्यान भोजन करने के बाद 125 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए है. जानकारी के अनुसार अभी और ज्यादा बच्चे बढ़ने की संभावना बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद दर्जनों बच्चे की अचानक स्कूल में ही तबीयत बिगड़ने लगी जिससे वहां अफरातफरी मच गयी. धीरे धीरे बीमार बच्चों की संख्या 125 हो गई.  वहीं स्कूल में बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी स्कूल पहुंच गए. पुलिस मौके पर पहुंची. आनन फानन में सभी बीमार बच्चों को एम्बुलेंस के सहारे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी तरफ परिजन जमकर हंगामा कर रहे है.

परिजनों ने बताया कि सरकारी स्कूल में दोपहर का खाना खाने के बाद बच्चे बीमार हो गए. ग्रामीणों ने स्कूल पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है.  मिड डे मील खाने से स्कूली बच्चे बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.

आपको बता दें कि 29 मई को सुपौल में मिड डे मील खाने से करीब 45 बच्चे बीमार हो गए थे. 27 मई को अररिया के एक स्कूल में मिड डे मील में सांप मिलने का मामला आया था. जिसके बाद जोगबनी के अमौना स्कूल में 150 बच्चे बीमार हुए थे. मिड डे मील में सांप की खबर के बाद लोग भड़क गए थे और लाठी-डंडे से लैस होकर मिडिल स्कूल पहुंचे थे. वहीं, 18 मई को छपरा में मिड डे मील में छिपकली मिली थी. स्कूल में मिड डे मील खाने से 35 बच्चे बीमार हुए थे.

66
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *