गया । जदयू का भीम संसद संवाद जनसंपर्क रथ गया जिला में अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ललन भुइयां एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रौशन मांझी के नेतृत्व में रथ आमस प्रखंड के बुधौल, बारा, महापुर,तेतरिया, गोवर्धनपुर,कोरमाथू,शेरघाटी, डोभी, बोधगया, बेलागंज के सैकड़ों दलित, महादलित टोलों एवं गांवों में भीम संसद संवाद जनसंपर्क रथ घुमाकर हजारों लोगों से संपर्क कर 05 नवंबर को जदयू द्वारा प्रस्तावित भीम संसद संवाद रैली पटना वेटनरी कालेज पटना में चलने के लिए सभी को आमंत्रित किया गया है।अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रौशन मांझी ने बताया कि 5 नवंबर की प्रस्तावित रैली में पांच हजार से ज्यादा की संख्या में महादलित परिवार के लोग पटना पहुंचेंगे। प्रतिदिन कम से कम एक दर्जन महादलित टोला में जनसंपर्क किया जा रहा है। रथ भ्रमण कार्यक्रम में डा शंकर चौधरी, कैलाश पासवान, सोनम दास, सतेंद्र गौतम मांझी, विनेश पासवान, मुसाफिर मांझी, रणधीर रजक, जितेंद्र दास, जयप्रकाश मांझी, राजकुमार रजक, नरेश मांझी एवं अन्य लोग सम्मिलित रहें।
22