रांची : रामगढ़ समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में समेकित बिरसा विकास योजना-सह-कृषक पाठशाला से सम्बंधित बैठक का अयोजन किया गया ।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम सोशल एक्शन फॉर रूरल डेवलपमेंट, रामगढ़ के समन्वयक श्री गौरव कुमार पांडा के द्वारा उपस्थित सभी को पीपीटी के माध्यम से परियोजना के महत्व व परियोजना सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि कृषक पाठशाला के निर्माण उपरांत प्रथम चरण में आस पास के 6 से 8 ग्रामों के किसानों को आधुनिक कृषि हेतु प्राक्षिण, एक्सपोज़र एवं डेमो दिया जायेगा। साथ ही बताया की झारखंड सरकार ने एक नई योजना के रूप में समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह-कृषक पाठशाला की शुरूआत की है इस योजना के प्रथम चरण में प्रत्येक जिले में एक कृषि फार्म में उन्नत कृषि तकनीक, उद्यानिक फसलों की खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन, सिंचाई की उन्नत व्यवस्था की जाएगी। और साथ ही योजना को कृषक पाठशाला के रूप में विकसित किया जायेगा।
इस योजना के तहत कृषक पाठशाला में स्थानीय किसानों की क्षमता का विकास कर उन्हें कृषि क्षेत्र, पशुपालन , मत्स्य पालन, सूकर पालन इत्यादि में दक्ष एवं रोजगारोन्मुखी बनाकर उनकी आय में बढ़ोत्तरी की जायेगी,इस योजना को राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य के किसानों के लिए लागू किया जाएगा ताकि सभी किसानों को कृषि पाठशाला का लाभ मिल सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा की कृषक पाठशाला के निर्माण से यहां के स्थानीय किसानों को कृषि के उन्नत फसलों व उत्पादन हेतु विभिन्न प्रकार की जानकारियां मिल पाएगी इस प्रकार यहां के किसान कृषि के क्षेत्र में व्यापक रूप से अलग-अलग फसलों के उत्पादन कर अपनी आय को बढ़ा पाएंगे। साथ ही उन्होंने तैयार डीपीआर को सभी के साथ विचार-विमर्श करते हुए अनुमोदित किया।
बैठक के दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, जिला उद्यान पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
25