- दो सौ से ढाई सौ रुपए प्रति आधार कार्ड बनाने में वसूली का आरोप, शिकायत
मसवासी। आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली करने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। ग्रामीणों ने नारेबाजी के साथ जमकर हंगामा किया। मामले की वीडियो भी वायरल हुई है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत डीएम से करते हुए जांचकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
मामला क्षेत्र के गांव बिजारखाता का है। शनिवार की दोपहर कैंप लगाकर बिजारखाता गांव में आधार कार्ड बनाने, संसोधन करने एवं अपडेट करने का कार्य किया जा रहा था। बताते हैं कि प्रत्येक कार्ड पर दो सौ से ढाई सौ रुपए की वसूली की गई है। अवैध रुप से वसूली करने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। आधार कार्ड बनाने वाले दो युवकों से ग्रामीणों की नोंकझोंक भी हुई। मामले की वीडियो भी वायरल हुई है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत डीएम से करते हुए जांचकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस मामले में स्वार तहसीलदार ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
31