ऑनलाइन मार्केटिंग बंद नहीं हुआ तो भविष्य में नमक  ₹100 किलो बिक सकता है : अशोक कुमार गुप्ता

2 Min Read
बलिया शहीद पार्क चौक के समीप दर्जनों व्यापारियों ने ऑनलाइन खरीदारी का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया तो वही अशोक कुमार गुप्ता जिला महासचिव ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बलिया ने ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों के विरुद्ध व्यापारियों के साथ अभियान छेड़ते हुए कहा कि ऑनलाइन कंपनियां अमेजन फ्लिपकार्ट इत्यादि जिस तरह से प्रतिस्पर्धा के नाम पर सस्ते सामान बेचने का दावा करती हैं यह बिल्कुल जनता को बरगलाना है सभी जानते हैं कि कंपनी अपने घर से कुछ भी नहीं देती है बल्कि लाभ कमाने हेतु ही मार्केट में व्यवसाय कर रही है लेकिन ये ऑनलाइन कंपनियां मैन्युफैक्चर से मिलकर स्टॉक की हेरा फेरी का माल की गुणवत्ता को छुपाते हुए लुभावने रेट पर जनता के साथ छल करते हुए सामान को बेच रही है इस कारण से बड़े छोटे माध्यम कारोबारी जो खुले बाजार के हैं उनका व्यवसाय धीरे-धीरे ठप बढ़ता जा रहा है। अब ऐसी स्थिति आ रही है कि  थोक और खुदरा बाजार स्थाई रूप से बंद हो जाएंगे तो यही कंपनियां जनता को एक का सामान 10 में बेचेंगी और खुला बाजार नहीं होने के कारण जनता मजबूर होकर कर के नमक का पैकेट ₹100 में भी खरीदेंगी क्योंकि उसे समय खुला बाजार बंद हो चुका होगा यह कंपनियां फिर से ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह भारत में अपना आधिपत्य जमा कर सरकार को भी ब्लैकमेल करेगी और एक समानांतर अर्थव्यवस्था चलते हुए देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना शुरू कर देंगी । जो कि भविष्य के लिए खतरे की घंटी है। अतः माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और देश के सभी मुख्यमंत्री से निवेदन है कि इन  विदेशी कंपनियों के शातिराना चाल को समझे और व्यापारी हित जनहित और देश हित में में ऐसी कंपनियों पर अंकुश लगाए । सभी इस बात से अवगत होगी यह कंपनियां व्यापार तो कर रही है लेकिन इन पर एफएसएसएआई फूड अधिनियम- आवश्यक वस्तु अधिनियम आदि कानून लागू नहीं हो पता है जबकि व्यापारी सभी कानून को पालन करता है।
22
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *