अशोक वर्मा
मोतिहारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी ,पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त ईवीएम /वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच( एफएलसी) से संबंधित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/ सचिवों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच (FLC) दिनांक 9अक्टूबर 2023 से 01 नवंबर 2023 तक BU 8000 ,CU 4600 तथा VVPAT 4950 का FLC किया जाना है,जो ECIL अभियंता द्वारा किया जाएगा ।
एफएलसी के दौरान किसी भी पार्टी के प्रतिनिधियों को एफएलसी हॉल में मोबाइल/ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रवेश वर्जित रहेगा ।
एफएलसी का सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी, जिसमें आईपी एड्रेस रहेगा, जिसका जिला निर्वाचन पदाधिकारी ,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुश्रवण किया गया।
38