मोतिहारी : भारत का अंतिम हिंदू सम्राट महाराजा हेमचन्द्र हेमू शाह के सम्मान में उनके विचार और बीर गाथा को जन जन तक पहुचाया जाएगा : बबलू गुप्ता

5 Min Read

Live News 24×7 के लिए मोतिहारी से अशोक वर्मा की रिपोर्ट।

मोतिहारी। भारत का अंतिम हिंदू सम्राट महाराजा हेमचन्द्र हेमू शाह के सम्मान में उनके विचार और बीर गाथा को जन जन तक पहुंचाने के लिए ही हेमू विचार मंच का गठन किया गया है। उक्त बातें आज भारत का अंतिम हिंदू सम्राट महाराजा हेमचन्द्र हेमू शाह विक्रमादित्य के विजयोत्सव के अवसर पर स्थानीय अम्बर होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता पूर्व विधान पार्षद, हेमू विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजू गुप्ता तथा अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कामेश्वर गुप्ता ने संयुक्त रूप से  में कहीं। 

गौरतलब हो कि जिला रौनियार वैश्य महासभा पूर्वी चंपारण के तत्वाधान में भारत के अंतिम हिंदू सम्राट रौनियार वैश्य समाज के कुलभूषण हेमचंद्र “हेमू ” विक्रमादित्य के विजय उत्सव के रूप में आज दोपहर 12: बजे से 2 बजे तक जानपुल रोड स्थित अंबर होटल के सभागार, मोतिहारी में मनाया गया।

आए हुए सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं सम्मान की चादर से सम्मानित कर मंच पर विराजमान कराया गया।

 

पूर्व विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, हेमू विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजू गुप्ता, रौनियार वैश्य महासभा बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश गुप्ता, वरिष्ट समाजसेवी अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ कामेश्वर गुप्ता, गोपालगंज जिला अध्यक्ष प्रेम गुप्ता, पूर्व प्रमुख मुकेश साह, जिलाध्यक्ष देवनारायण गुप्ता सहित अन्य अतिथियो ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष देवनारायण गुप्ता, कार्यक्रम का संचालन कैलाश गुप्ता पत्रकार ने की वही मंच का संचालन अजय गुप्ता ने की।

उक्त अवसर पर सर्व प्रथम महासभा के पदाधिकारियों, अतिथि एवं सदस्यों ने भारत के अंतिम हिंदू सम्राट रौनियार वैश्य समाज के कुलभूषण हेमचंद्र “हेमू ” विक्रमादित्य के तैलयचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद बबलू गुप्ता ने बताया कि भारत के अंतिम हिंदू शासक महाराजा हेमू जी का विजय उत्सव पूरे हिंदू समाज के लिए गर्व का विषय है।

हेमू विचार मंच के संयोजक राजू गुप्ता ने कहा बिहार सहित पूरे देश में हेमु विचार मंच को विकसित कर हेमू जी गौरव गाथा एवं उनके पद-चिन्हों पर चलने की जरूरत है।

बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि समाज का सर्वांगीण विकास करना ही महासभा का एकमात्र लक्ष्य है।

मंच का संचालन करते हुए अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि रौनियार वैश्य समाज की एक प्रमुख इकाई होकर भारतवर्ष के गौरव को अक्षुण रखते हुए संपूर्ण वैश्य समाज के संगठित शक्तित को सुदूढ करने हेतु सदियों से कुर्बानी देता आया है और आगे भी देता रहेगा  ताकि देश और समाज का मस्तक सदैव ही गर्व से ऊंचा रहे।

हेमू के वंशज अपना सर कटा सकते हैं,लेकिन अन्याय के सामने सर नहीं झुका सकते के सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं, हमारा इतिहास अनेकों गौरव गाथाओं से भरा पड़ा है, जरूरत इस बात की है कि हम अपने इतिहास को समझें।

जिला अध्यक्ष देवनारायण गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकजुटता रहेगी।

 

कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजनों जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, शिक्षक, बैंककर्मी, अधिवक्ता, प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े कुल 54 व्यक्तियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुष्पगुच्छ देकर एवं सम्मान की चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

उक्त मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजू सहारा, जिला महासचिव मनीष कुमार, समाजसेवी शिवकुमार, संजय कुमार गुप्ता, अमित गौरव उर्फ टिंकू, सौरभ गुप्ता, पवन कुमार, विजय कुमार गुप्ता उर्फ मोनू रौनियार, वेद प्रकाश कुमार, राजू प्रसाद गुप्ता, रमेश गुप्ता, आशा गुप्ता, सुशीला गुप्ता, चांदनी कुमारी, ई विकास आनंद, चित्रा गुप्ता,नारायण प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता, जयप्रकाश कुमार, अंकित गुप्ता निगम पार्षद प्रतिनिधि, रूपेश गुप्ता, लालबाबू प्रसाद, मानसा जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

47
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *